शिक्षक प्रशिक्षण phase 2. दिन 1-7

दिन -एक
 तारीख 12 जून 2024, बुधवार 

आज हमारे शिक्षक प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र की शुरुआत हो गए। हमारे लिए कक्षा नियुक्त नहीं की गई थी। इसलिए विद्यालय की हिंदी अध्यापकों के पास  जाकर निर्देशित कक्षा का टाइम टेबिल ले लिया। मुझे आठवीं एफ और नवीन कक्षाएं निर्देशित की गई थी। आज आठवीं एफ कक्षा में पहली बार गई। छात्रों को अक्षर सिखाया।कुछ छात्र हिंदी पढ़ना तक नहीं जानती जब मैंने छात्रों को एक श्रुतलेख दिया तो काफी छात्रों ने सही कर दी। पहला होने के कारण सिर्फ अक्षर और शब्दों एवं मात्राओं के बारे सिखाया काफी छात्र संयुक्ताक्षर लिखना नहीं जानती। उन्हें भी संयुक्ताक्षर वाले शब्दों को समझाया।

Popular posts from this blog

शिक्षण प्रशिक्षण (दिन-6) 31/10/23

शिक्षण प्रशिक्षण (दिन-8)। 2/11/2023

शिक्षण प्रशिक्षण ( दिन 10-14)