शिक्षण प्रशिक्षण (दिन-8)। 2/11/2023

आज का दिन मुझे नवीं कक्षा में जाना था ।छात्र हर दिन की तरह आज भी कक्षा में सक्रिय रूप से भागीदारी लिया । छात्र पहले से ज्यादा प्यार दिखाने लगे ।एक छात्र हीबा हिंदी विषय में चतुर है ,लेकिन जब भी मैं उससे  ध्यान हिलते हैं तभी बातें करने और अन्य बच्चों से लड़ाई करने में लग जाते हैं।आज मेरे सह अध्यापकों गायत्री और काव्य मेरी कक्षा देखने आया ।कक्षा में छात्र बहुत अधिक शोर नहीं मचाया ।कक्षा में ध्यान भी दे दिया ।आज नवीं कक्षा के हिंदी अध्यापिका श्रीमती सुनंदिनी  मेरी कक्षा देखने आया ।पहले में थोड़ा घबराया फिर भी धैर्य के साथ अच्छी ढंग से कक्षा लिया। बाद में अध्यापिका से पूछा तो उसने कहा कि ज्यादा रूप में मलयालम में व्याख्या देने की जरूरत नहीं है। व्याख्या हिंदी में ही दिया करो मैं उसके सुझाव ध्यान में रख दिया।

Popular posts from this blog

शिक्षण प्रशिक्षण (दिन-6) 31/10/23

शिक्षण प्रशिक्षण ( दिन 10-14)