शिक्षण प्रशिक्षण (दिन-6) 31/10/23
दो हफ्ते के लघु विराम के बाद आज हम फिर वापस विद्यालय पहुंचे। विद्यालय के माहौल देखकर आने वाले दिनों के तनाव याद आई । फिर भी सकारात्मक दृष्टि से दिन की शुरूआत किया ।आज मुझे आठवी एवं नवीं कक्षा में जाना था । विद्यालय से जाने से पहले जो छात्र कक्षा में सक्रिय रूप से शामिल थे उसे आज अजीब से बर्ताव करते हुए देख पाया । मैं थोड़ी उदास हो गई। बच्चों पर थोड़ा ऊंची आवाज से पेशाया भी था।
लेकिन नवी कक्षा में गया तो पता चला कि बच्चों में बहुत ज्यादा सुधार आ गई । पहले जो छात्र बहुत तंग कर रहे थे वह चुप रहकर सुनाने लगे वे मुझे प्यार भी दिखाया।