Posts

शिक्षक प्रशिक्षण phase 2. दिन 1-7

दिन -एक  तारीख 12 जून 2024, बुधवार  आज हमारे शिक्षक प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र की शुरुआत हो गए। हमारे लिए कक्षा नियुक्त नहीं की गई थी। इसलिए विद्यालय की हिंदी अध्यापकों के पास  जाकर निर्देशित कक्षा का टाइम टेबिल ले लिया। मुझे आठवीं एफ और नवीन कक्षाएं निर्देशित की गई थी। आज आठवीं एफ कक्षा में पहली बार गई। छात्रों को अक्षर सिखाया।कुछ छात्र हिंदी पढ़ना तक नहीं जानती जब मैंने छात्रों को एक श्रुतलेख दिया तो काफी छात्रों ने सही कर दी। पहला होने के कारण सिर्फ अक्षर और शब्दों एवं मात्राओं के बारे सिखाया काफी छात्र संयुक्ताक्षर लिखना नहीं जानती। उन्हें भी संयुक्ताक्षर वाले शब्दों को समझाया।

शिक्षण प्रशिक्षण दिन (34-37)

दिन -34 आठवीं कक्षा के विषय वस्तु समाप्त होने के कारण बच्चों को रिवीजन चल रही थी। मैं आज आठवीं कक्षा में सिखाए गए विषय भाग से प्रश्न पूछा और उस विषय को ज्यादा इसके बाद एक-एकप्रश्न का कठिन करने का आदेश दिया। सारे बच्चे आदर्श विद्यार्थी की तरह पढ़ने लगी। सकारात्मक रूप से पढ़ रही और बीच-बीच में शक भी पूछ रही थी। रिविशन कक्षा में बच्चे काफी प्रसन्न रूप से उपस्थित होते हैं ।बाकी क्लास में बच्चों के ध्यान आकर्षित करने में काफी मेहनत करना पड़ता है। लेकिन आज काम आसान सा लगने लगा। दिन -35 नवीं कक्षा में विषयवास्तु खत्म करने के लिए काफी है। इसलिए मैं एक अंग्रेजी अध्यापिका से दो कक्षा मांग ली। संसार पुस्तक के नमक एक लंबा सा पाठ सीखना था। आज कक्षा में अधिक बच्चे मौजूद नहीं थे। इसलिए कक्षा लेने में काफी आसान हो गया था। संसार पुस्तक के नामक पाठ पूर्ण रूप से सीख पाया । बच्चे कक्षा में ध्यान दिया ।बीच-बीच में प्रश्न पूछने पर छात्र जवाब भी दे दिया। किताब भी अभ्यास देने पर बच्चे उत्सुकता के साथ संपूर्ण किया। दिन -36 आज से विद्यालय में क्रिसमस परीक्षा शुरू हो गई। इसलिए हमें कक्षाओं में नहीं जाना था ।लेकि...

शिक्षण प्रशिक्षण दिन (22-28)

शिक्षण प्रशिक्षण दिन (15-21)

Image
3 जुलाई 2024, बुधवार        आज का दिन मुझे आठवी एवं नवी कक्षाओं में आना था ।आठवीं कक्षा में परीक्षा डालने के लिए प्रश्न पत्र तैयार किया है ।और नवी कक्षा में नोटिस दे दिया। आठवीं कक्षा के छात्र परीक्षा के लिए तैयार होकर आया है। कई छात्रों को अक्षर तक नहीं पता है उसने परीक्षा के लिए तैयार नहीं हुए लेकिन सपना चुप हो होकर परीक्षा लिखीं। परीक्षा के लिए सारे प्रश्न मैं खुद श्यामपट्ट पर लिख दिया था। छात्रों की तरफ से किसी भी प्रकार की शरारतें दिखाई गई। आज दोपहर भोजनग्रहण खाना परोसने गए। वहां आज स्वादिष्ट खाना बनाया था।   आज व्याकरण के कारक सीखने के लिए कारक चक्र नाम से एक नूतन कार्य को प्रस्तुत किया है। 4 जुलाई 2024 गुरूवार आज के दिन मुझे किसीभी कक्षा में जाना थ। लेकिन पांचवी एवं सातवीं कक्षा में प्रतिस्केथापना केलिए जाना था आज सुबह से लेकर शाम तक प्रतिस्केथापना कक्षामें जाती रही इसलिए आज बहुत भाव महसूस हुआ। पांचवी कक्षा कलप्रेमी निकले। पे अक्षर कर कुछना कुछ हुनर दिखाते रहे। कई छात्र संग नृत्य प्रस्तुत किया तो कुछों ने नाटक प्रस्तुत कियए। दो-तीनछात्र ग...