शिक्षण प्रशिक्षण दिन (15-21)
3 जुलाई 2024, बुधवार


आज का दिन मुझे आठवी एवं नवी कक्षाओं में आना था ।आठवीं कक्षा में परीक्षा डालने के लिए प्रश्न पत्र तैयार किया है ।और नवी कक्षा में नोटिस दे दिया। आठवीं कक्षा के छात्र परीक्षा के लिए तैयार होकर आया है। कई छात्रों को अक्षर तक नहीं पता है उसने परीक्षा के लिए तैयार नहीं हुए लेकिन सपना चुप हो होकर परीक्षा लिखीं। परीक्षा के लिए सारे प्रश्न मैं खुद श्यामपट्ट पर लिख दिया था। छात्रों की तरफ से किसी भी प्रकार की शरारतें दिखाई गई। आज दोपहर भोजनग्रहण खाना परोसने गए। वहां आज स्वादिष्ट खाना बनाया था।
आज व्याकरण के कारक सीखने के लिए कारक चक्र नाम से एक नूतन कार्य को प्रस्तुत किया है।
4 जुलाई 2024 गुरूवार
आज के दिन मुझे किसीभी कक्षा में जाना थ। लेकिन पांचवी एवं सातवीं कक्षा में प्रतिस्केथापना केलिए जाना था आज सुबह से लेकर शाम तक प्रतिस्केथापना कक्षामें जाती रही इसलिए आज बहुत भाव महसूस हुआ। पांचवी कक्षा कलप्रेमी निकले। पे अक्षर कर कुछना कुछ हुनर दिखाते रहे। कई छात्र संग नृत्य प्रस्तुत किया तो कुछों ने नाटक प्रस्तुत कियए। दो-तीनछात्र गाना भी गाया। अभी बहुत सक्रिय होकर बाकी छात्रों को मनोरंजित करते रहे। पांचवी कक्षा के छात्रों की सक्रियता और जोश मुझे काफी प्रभावित किया। जो भी छात्र पीछे रह जाते थे उसे भी पुकार कर भागीदारी देती है ,इन सारे बच्चों के साथ कब समय निकल जाता है। यह तक नहीं मालूम होता है।
8 जुलाई 2024 सोमवार
आज मुझे नवीं कक्षा में जाना था। वहां झटपट और नटखट नमक कहानी पर एक परीक्षा डाली थी। बच्चोंसे परीक्षा के बारे में कह चुकी थी। पहले छात्र परीक्षा लिखने से मना कर दिया लेकिन मैं परिक्षा डालनेमें अड़ गई। तब उसके पास कोई और चारा नहीं था काफी बच्चेपरीक्षा के लिए तैयार करके ही आए थे। सब लोग परीक्षा में सक्रिय भागीदारी दिए। परीक्षाके लिए तैयार किए गए प्रश्न पत्र आसन की थी। इसलिए छात्रों को उत्तर लिखने में कठिनाई नहीं हो पाई। प्रश्न श्यामपट्ट पर लिख दिया गया। इस छात्र अपनी-अपनी कागज पर लिख दिया। स्वच्छता पखवाड़ा समारोह का उद्घाटन के लिए आज हमारे विद्यालयमें एवं अभिनेता श्री सुरेश गोपी आए थे। पहली बार मैंने उन्हें सामने से देखा था।
9 जुलाई 2024 मंगलवार
आज मुझे आठवी एवं नवीं कक्षा में जाना था। नवीं कक्षा में एक नई कविता सीखने जा रही थी नागार्जुन की कविता' बहुत दिनों के बाद'। आठवीं कक्षा में ज्ञानमर्ग नामक एकांकी सीखा रही थी।नवीं कक्षा की छात्रा नई कविता पढ़ने के लिए बहुत उत्सुक थे। वे सक्रीय रूप से भागीदारी दिया और प्रश्न भी पूछे ।आठवीं कक्षा के छात्र फिर पूरी तैयारी के साथ आई थी। जो भी प्रश्न पूछा गया सही उत्तर देती रही ।कविता सीखते वक्त कविता के भावार्थ बोलने की तरीका मेरी बदल गई है।अब मुझे ढंग से यह काम आती है । श्यामपट कार्य भी अब ठीक से हो रही है।
10 जुलाई 2024,बुधवार
आज कॉलेज से हमारे विभाग के प्रमुख अध्यापिका श्रीमती जयकृष्ण के आई। मेरी कक्षा निरीक्षण केलिए आई ।आज मुझे आठवीं और नवीं कक्षा में जाना था। अध्यापिका आठवीं कक्षा निरीक्षण करने के लिए आई। वाहां में ज्ञानमार्ग सीख रही थी। कक्षा में पुरी तैयारी के साथ में गई वहां ज्ञानमार्ग सीखने के लिए आवश्यक सहायक सामग्री के साथ गई ।छात्र भी सक्रिय रूप से भागीदारी दे रही थी ।प्रश्न पूछ गया तो छात्र सही तरह से उत्तर दिया। छात्र ढंग से कक्षा में सुन भी रहे थे और बीच-बीच में शंका भी पूछ रही थी। गतिविधि देने पर दढंग से किए ।गतिविधि भी संपूर्ण रूप से किया। अंत में अनुवर्ती कार्य देते हुए कक्षा समाप्त किया। आज मैं ढंग से कक्षा ले पाई। इस बात से में खुश हूं।
11 जुलाई 2024,गुरुवार
आज का दिन मुझे किसी भी कक्षा में नहीं जाना था।
इसलिएमैं उसे समय अपना काम करने के लिए उपयोग कियालेकिन दो-तीन प्रतिष्ठा बना कक्षा हीमिल मुझे आजनेवी सी कक्षा में एक प्रतिष्ठा बना कक्षामिली वहां गया तो गणित के पीरियड का तो गणित अध्यापिका कुछ प्रश्न दिया और मुझसे कहा गया कि इस प्रश्न संपर्क पर लिखा जाए तो मैं प्रश्न लिखना शुरूकिय तो चौधरीविभन्न प्रकार केशंक पूछ लगेनहीं सारी प्रश्नका उत्तरदे पया इस बात सेमैं खुश हैं।